अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी का रविवार 3 मार्च को समापन हो गया। इन 3 दिनों तक पूरी दुनिया की नजर जामनगर पर टिकी थी। इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही हैं। इसी बीच हाल ही में इस फंक्शन से रानी मुखर्जी की बेटी का एक वीडियो सामने आया है, जो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का तीन दिन का प्री-वेडिंग फंक्शन अब खत्म हो गया है। तीन दिनों तक चले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सितारों से महफिल सजी रही। सभी सितरों ने मिलकर इस फंक्शन में खूब धमाल मचाया। वहीं अब सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं, जिसमें स्टार्स का एक से बढ़कर एक अंदाज देखने को मिल रहा है। इसी बीच हाल ही में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रानी मुखर्जी की बेटी अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीतती हुई नजर आ रही हैं।
रजनीकांत के साथ दिखीं रानी मुखर्जी की बेटी–
सामने आए वीडियो में आप रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा को पिंक कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में देख सकते हैं, जिसमें वह बेहद ही प्यारी लग रही हैं। वहीं रानी सुनहरे रंग की साड़ी में दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वीडियो में रानी अपनी बेटी को साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से मिलवाती हुई नजर आ रही हैं। हांलाकि ये वीडियो काफी दूर से ली गई है, जिसकी वजह से आदिरा का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। लेकिन फैंस आदिरा की एक झलक देखकर ही काफी खुश नजर आ रहे हैं।
आदिरा के वीडियो को खूब पसंद कर रेह फैंस–
बता दें कि रानी कभी अपनी बेटी को कैमरे के सामने लेकर नहीं आती हैं। रानी मुखर्जी अपनी बेटी को कैमरे और सोशल मीडिया की चकाचौंध से दूर ही रखना पसंद करती हैं। हालांकि कभी-कभार आदिरा की झलक सामने आती रहती है। ऐसे में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी से जैसे ही आदिरा की ये वीडियो सामने आई इसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। आदिरा की ये क्लिप लोगों को खूब पसंद आ रही है। कुछ लोग तो आदिरा के इस वीडियो पर कमेंट कर ये तक कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आदिरा इतनी बड़ी कब हो गई।